real-madrid-extend-modrich39s-contract-by-one-year-lead-1
real-madrid-extend-modrich39s-contract-by-one-year-lead-1

रियल मैड्रिड ने मोड्रिच के अनुबंध को एक साल आगे बढ़ाया (लीड-1)

मैड्रिड, 25 मई (आईएएनएस)। स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने क्रोएशिया की नेशनल टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले मिडफील्डर लूका मोड्रिच के साथ जारी करार को एक साल और आगे बढ़ा दिया है। इस करार के अब वह जून 2022 तक क्लब में बने रहेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 35 साल के मोड्रिच अगस्त 2012 में टॉटेनहम हॉटस्पर को छोड़कर रियल मैड्रिड से जुड़े थे और तब से वह क्लब के साथ बने हुए हैं। उन्होंने क्लब के लिए 391 मैचों में 28 गोल किए हैं। मोड्रिच ने 2018 में बैलन डी ओर का पुरस्कार जीता था और वह पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने पिछले एक दशक में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद यह पुरस्कार जीता था। मोड्रिच यूरो 2020 में क्रोएशिया फुटबाल टीम के कप्तान होंगे, जहां उनकी नेशनल टीम को पहला मैच 13 जून को विम्बले में इंग्लैंड के साथ खेलना है। मोड्रिच ने अपने करार में विस्तार होने के बाद कहा, एक बार फिर से दुनिया के सबसे बेस्ट क्लब की जर्सी पहनना मेरे लिए खुशी की बात है। रियल मैड्रिड से जुड़ना मेरे लिए एक सपना था। मुझे हमेशा याद है कि यहां पहुंचना कितना कठिन था और मैं सफल होना चाहता था, चाहे कुछ भी हो। उन्होंने कहा, मुझे एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने पर बहुत गर्व है। इसका मतलब है कि मैं यहां 10 साल के लिए रहने जा रहा हूं, जिसकी मैंने यहां पहुंचने पर कभी उम्मीद नहीं की थी, क्योंकि यहां बहुत मांग है। --आईएएनएस ईजेडए/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in