real-madrid-appoints-ancelotti-as-head-coach
real-madrid-appoints-ancelotti-as-head-coach

रियल मैड्रिड ने एंसेलोटी को मुख्य कोच नियुक्त किया

मैड्रिड, 2 जून (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मैड्रिड ने कार्लो एंसेलोटी को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। एंसेलोटी इससे पहले इंग्लिश क्लब एवर्टन के मुख्य कोच थे। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, रियल मैड्रिड का मुख्य कोच बनने की दौड़ में रॉल गोंजालेज और अर्जेंटीना के मौरिसियो पोशेटिनी भी शामिल थे। रियल मैड्रिड ने एंसेलोटी को छह साल पहले ही बर्खास्त कर दिया था और अब एक बार फिर से उन्हें मुख्य कोच पद पर लाया गया है। रियल मैड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज ने 2014 में टीम को यूरोपीय चैंपियनशिप का खिताब दिलाने वाले एंसेलोटी पर भरोसा दिखाया है। वह इससे पहले 2013 से 2015 तक रियल मैड्रिड के कोच रहे थे। 61 साल के एंसेलोटी अब जिनेदिन जिदान की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के पूर्व कप्तान जिदान का रियल मैड्रिड के साथ जारी करार जून 2022 तक का था, लेकिन उन्होंने इस महीने की शुरूआत में ही क्लब को बता दिया था कि वह 2020-21 सीजन के बाद क्लब को छोड़ देंगे। जिदान ने रियल मैड्रिड के कोच रहते हुए तीन बार चैंपियंस लीग और दो बार ला लीगा का खिताब जीता है। यह दूसरी बार है जब जिदान ने अपना अनुबंध समाप्त होने से पहले ही रियल मैड्रिड का साथ छोड़ा है। इससे पहले उन्होंने 2018 में भी इस्तीफा दे दिया था और फिर मार्च 2019 में वह दोबारा रियल मैड्रिड के कोच बने थे। --आईएएनएस ईजेडए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in