rcb-beat-khairada-in-final-match-to-win-final
rcb-beat-khairada-in-final-match-to-win-final

आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में खैराडा को हरा फाइनल मुकाबला जीता

बांदा,03 फरवरी (हि.स.)।जय मां भवानी क्रिकेट टूर्नामेंट खैराडा में आज आरसीबी और खैराडा के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें आरसीबी ने खैराडा को आसानी से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को 21000 नगद व ट्राफी, उपविजेता को 11,000 की राशि व ट्राफी तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट जाहिद को रेंजर साइकिल प्रदान की गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खैराडा की टीम को पहला झटका मात्र 19 रन के स्कोर पर लगा। धीमी और सधी शुरुआत के चलते खैराडा 15 ओवर की समाप्ति पर 114 रन 5 विकटों के नुकसान पर बना सकी। खैराडा की तरफ से शुभम में सर्वाधिक 40 रनो की पारी खेली जिसमे 5 चैके और एक छक्का सम्मिलित था। आरसीबी की तरफ से तन्नू नंदा और जाहिद ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य को हासिल करने और जीत के इरादे से उतरी आरसीबी ने ताबड़तोड़ शुरुआत के चलते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और फाइनल अपने नाम किया। आरसीबी की तरफ से जाहिद ने सर्वाधिक ताबड़तोड़ 76 रनो की पारी 8 छक्के और मात्र 5 चैके की मदद से खेली और मैच को अपनी झोली में डाल लिया और मैन ऑफ दा मैच व सीरीज चुन लिए गए। फाइनल मैच के चीफ गेस्ट रहे रामकुमार माथुर(उप कृषि निदेशक,बांदा) और टूर्नामेंट आयोजक सत्येन्द्र सिंह मोती(प्रबंधक विभूती मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल,बांदा) ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया एवं समस्त ग्रामवासी केशव सिंह,करन सिंह,देवीदयाल पाल, हुन्नर सिंह,नरेंद्र निगम,लाला महाराज,भगवती महाराज,ब्रजराज पाल(ग्राम प्रधान) ने गाँव के समस्त बच्चो को छोटे-छोटे बैट एवं गेंदों का वितरण किया। फाइनल मैच में मुख्य अंपायर के रूप में हरिओम तिवारी एवं वसीम भाई(बांदा) ने भूमिका निभाई।आज के मैच के मुख्य कॉमेंटेटर पुष्पेंद्र सिंह(चंदपुरा,म.प्र), सनत तिवारी(खैराडा) और बाबू भाई(भूरागढ़) तथा स्कोरर के तौर पर आयुष सिंह, रोहन गुप्ता और अन्नू सिंह,खैराडा मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in