rasi-van-der-dusan-out-of-third-odi-against-pakistan
rasi-van-der-dusan-out-of-third-odi-against-pakistan

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले से बाहर हुए रासी वान डेर डूसन

सेंचुरियन,07 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वान डेर डूसन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा, "32 वर्षीय डूसन के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। प्रोटियाज मेडिकल टीम टी-20 श्रृंखला को देखते हुए उनकी प्रगति का मूल्यांकन करेगी और फिर उनकी भागीदारी पर अंतिम फैसला करेगी।" पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्जे और डेविड मिलर के बगैर उतरेगी, क्योंकि ये सभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के लिए भारत आए हैं। तीन मैचों की श्रृंखला वर्तमान में 1-1 की बराबरी पर है। श्रृंखला का आखिरी मुकाबला आज शाम खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमो के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी। जिसकी शुरूआत 10 अप्रैल से होगी,इसके बाद दूसरा टी-20 मैच 12 अप्रैल और तीसरा 14 अप्रैल को खेला जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in