rajasthan-tennis-cricket-team-selection-trial-completed
rajasthan-tennis-cricket-team-selection-trial-completed

राजस्थान टेनिस क्रिकेट टीम चयन ट्रायल सम्पन्न

अजमेर, 30 जून(हि.स.)। राजस्थान स्टेट टेनिस क्रिकेट संघ के महासचिव व टेनिस क्रिकेट के राष्ट्रीय खिलाडी तरूण कुमार टांक ने बताया कि नाॅर्थ इण्डिया प्रतियोगिता चण्डीगढ़ के लिए राजस्थान अण्डर-23 पुरुष वर्ग टीम का चयन ट्रायल पूरा हो गया है। बुधवार 30 जून को प्रातः 10 बजे से अजमेर स्थित डीडब्ल्यूपीएस स्कूल में शुरू हुआ। ट्रायल में राजस्थान के विभिन्न जिलों जयपुर, नागोर, बाडमेर, डुगरपुर, अजमेर, पाली, भीलवाडा, सीकर, चितौडगढ़, झुन्झुनू, अलवर, जोधपुर से लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनकर्ता प्रदीप सेन व जय सिंह ने अपनी मौजूदगी मेे खिलाडियो का परिचय लेते हुए उनकी विभिन्न खेल की स्किल को मैदान मे परखते हुए ट्रायल को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया। प्रदीप सेन ने बताया की सबसे पहले खिलाड़ियाें का सुबह के सत्र में रजिस्ट्रेशन किया गया व खिलाड़ियों से संघ से जुड़े पदाधिकारियों व खेल के जानकारों ने सभी खिलाड़ियाें से परिचय प्राप्त किया। खिलाडियों को कोविड-19 गाइड लाइन की पालना के लिए शपथ भी दिलाई गई। भारतीय टेनिस क्रिकेट संघ के द्वारा - 23 आयु वर्ग में 12 से 14 जुलाई 2021 को चण्डीगढ़ में नेशनल स्तर की नाॅर्थ इण्डिया टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस चयन ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाडी 11 जुलाई को चण्डीगढ़ के लिए रवाना होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in