rabada-completed-200-wickets-in-test-cricket-becoming-the-eighth-player-from-south-africa-to-achieve-this-feat
rabada-completed-200-wickets-in-test-cricket-becoming-the-eighth-player-from-south-africa-to-achieve-this-feat

रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट, यह उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के आठवें खिलाड़ी बने

कराची, 28 जनवरी (हि.स.)। तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में अपने दो सौ विकेट पूरे कर लिए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने दक्षिण अफ्रीका के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वह सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं। दाएं हाथ के गेंदबाज रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन यह उपलब्धि हासिल की। डेल स्टेन 200 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले सबसे तेज दक्षिण अफ्रीकी हैं जबकि तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड 200 टेस्ट विकेट झटकने वाले दूसरे सबसे तेज प्रोटियाज क्रिकेटर हैं। रबाडा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (7,730 गेंद) और हमवतन डेल स्टेन (7,848 गेंद) के बाद सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। रबाडा ने अपना 200वां विकेट हासिल करने के लिए 8,154 गेंदें लीं। इसके अलावा वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे सबसे युवा गेंदबाज हैं। फिलहाल, रबाडा का 200 से अधिक टेस्ट विकेटों के साथ गेंदबाजों के बीच सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है। इस बीच, पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 378 रन बनाये और पहली पारी के आधार पर 158 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 220 रन बनाए थे और समाचार लिखे जाने तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in