pujara-sold-in-ipl-auction-after-seven-years-csk-bought-for-rs-50-lakhs
pujara-sold-in-ipl-auction-after-seven-years-csk-bought-for-rs-50-lakhs

सात साल बाद आईपीएल नीलामी में बिके पुजारा, सीएसके ने 50 लाख रुपये में खरीदा

चेन्नई, 18 फरवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की सात साल बाद आखिरकार आईपीएल नीलामी में बोली लग ही गई। पुजारा को आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने उनके आधारमूल्य 50 लाख रुपये में खरीदा है। पुजारा ने आखिरी बार साल 2014 में आईपीएल खेला था। इससे पहले हर साल नीलामी में पुजारा अनसोल्ड ही रह जाते थे। पुजारा के पास आईपीएल में 30 मैचों का अनुभव है। पुजारा साल 2008 और 2014 के बीच 3 फ्रेंचाइजी के लिए खेले, लेकिन टी20 क्रिकेट में वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके। पुजारा ने पहली बार आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साल 2010 में खेला। इसके बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा 2011-13 तक रहे। 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें मौका दिया लेकिन अगले साल ही उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद किसी भी आईपीएल टीम ने पुजारा में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in