positive-things-didn39t-come-out-in-bangladesh-series-wade
positive-things-didn39t-come-out-in-bangladesh-series-wade

बांग्लादेश सीरीज में सकारात्मक बातें नहीं निकली : वेड

ढाका, 10 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 1-4 से गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा है कि इस सीरीज से कोई सकारात्मक बात निकल कर नहीं आई। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने चार और मोहम्मद सैफुद्दीन ने आखिरी टी20 मैच में तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को उसके सबसे कम स्कोर 62 रन पर ढेर कर 60 रन से मैच जीता। वेड ने क्रिकइंफो से कहा, इस सीरीज से कोई सकारात्मक बात निकल कर नहीं आई, विशेषकर आखिरी मैच में टीम उम्मीद के अनुरूप नहीं खेल सकी। उन्होंने कहा, सच्चाई यह है कि हमें स्पिन के खिलाफ बेहतर होने की जरूरत है। टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें ऐसे वातावरण में स्कोर करने की जरूरत है। वेड ने कहा, बांग्लादेश की टीम अपने वातावरण में बेहतरीन है। उनके स्पिनरों ने शानदार तरीके से गेंदबाजी की और अतिरिक्त रन बनाने का तरीका खोजा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साथ ही कहा कि ढाका की पिच पर खेलना चुनौतीपूर्ण था। वेड ने कहा, मैंने काफी क्रिकेट खेला है लेकिन यह पिच अंतरराष्ट्रीय टी20 के लिहाज से अबतक की सबसे चुनौतीपूर्ण पिच है। -- आईएएनएस एसकेबी/जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in