orleans-masters-badminton-tournament-saina-srikanth-start-with-victory-kashyap-and-prannoy-out
orleans-masters-badminton-tournament-saina-srikanth-start-with-victory-kashyap-and-prannoy-out

ऑरलियन्स मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट : साइना-श्रीकांत ने जीत के साथ की शुरुआत, कश्यप और प्रणय बाहर

पेरिस, 25 मार्च (हि.स.)। भारतीय शटलर साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने ऑरलियन्स मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। हालांकि पारुपल्ली कश्यप को हार का सामना करना पड़ा। साइना ने आयरलैंड के राचेल दारागह को 21-9, 21-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई, जबकि श्रीकांत ने हमवतन अजय जयराम को 21-15, 21-10 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने भी ऑस्ट्रिया के डोमिनिक स्टिप्सिट्स और सेरेना औ योंग को 21-7 21-18 से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। हालांकि, पारुपल्ली कश्यप फ्रांस के टामा जूनियर पोपोव के हाथों 7-21, 17-21 से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए। कश्यप के अलावा एचएस प्रणय भी किरण जॉर्ज के हाथों 13-21, 21-16, 23-21 से हारकर बाहर हो गए। महिलाओं के युगल वर्ग में, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने अमली मैगेलड और फ्रीजा रावन की जोड़ी को 21-9, 17-21, 21-19 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in