olympics-women39s-swimming-australia-won-4x100m-medley-relay-gold
olympics-women39s-swimming-australia-won-4x100m-medley-relay-gold

ओलंपिक ( महिला तैराकी) : ऑस्ट्रेलिया ने जीता 4गुणा100 मी. मेडले रिले का स्वर्ण

टोक्यो, 1 अगस्त (आईएएनएस)। टोक्यो ओलंपिक 2020 की महिला 4गुणा100 मीटर मेडले रिले में ऑस्ट्रेलियाई तैराकों ने रविवार को ओलंपिक रिकॉर्ड और स्वर्ण पदक, दोनों ही अमेरिकी टीम से छीन लिए। केली मेकोन के नेतृत्व वाली चेल्सी हॉज, एमा मेकोन और केट कैम्पबेल की चौकड़ी ने 3 मिनट 51.60 सेकेंड का नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए अपने देश को इस स्पर्धा में पांच ओलंपिक में तीसरी बार स्वर्ण पदक जिता दिया। इससे पहले एथेंस ओलंपिक खेल-2004 और बीजिंग ओलंपिक खेल-2008 में भी स्वर्ण जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लंदन ओलंपिक खेल-2012 में अमेरिका का बनाया 3 मिनट 52.05 सेकंड का ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा था। अब तक तैराकी में 10 ओलंपिक स्वर्ण जीत चुकी अमेरिकी टीम के लिए रेगान स्मिथ, लीडिया जैकोबाई, टोरी हस्के और एबे विस्कजेल ने मुकाबला किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया से 0.13 सेकंड धीमा होने के कारण इन्हें रजत पदक मिला। 1960 से ओलंपिक खेलों में इस स्पर्धा में भाग लेने के बावजूद पदक नहीं जीत पाने वाली कनाडाई टीम ने कांस्य जीतकर इतिहास रच दिया। --आईएएनएस जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in