olympics-tokyo-olympics-will-start-amidst-lack-of-enthusiasm
olympics-tokyo-olympics-will-start-amidst-lack-of-enthusiasm

ओलंपिक : उत्साह की कमी के बीच शुरू होगा टोक्यो ओलंपिक

टोक्यो, 22 जुलाई (आईएएनएस)। खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक का आयोजन उत्साह की कमी के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में शुक्रवार से होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के स्थानीय नागरिकों में कोरोना महामारी के बीच ओलंपिक कराने को लेकर अलग-अलग राय है। द गार्जियन न्यूजपेपर में छपी रिपोर्ट में कहा, टोक्यो के स्थानीय नागरिकों में इसके आयोजन को लेकर भिन्न राय है। सिर्फ टोक्यो ही नहीं जापान में कई लोगों की ऐसी ही राय है। करीब 80 फीसदी जनता कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ओलंपिक कराने और इवेंट के दौरान दर्शकों को दूर रखने के खिलाफ हैं। जापान की सड़कों पर उत्साह नहीं है। ओलंपिक के लिए टोक्यो आ रहे लोगों को विभिन्न चेकप्वाइंट से गुजरना पड़ रहा है। हर चेकप्वाइंट पर पेपरवर्क की जांच हो रही है और सवाल पूछे जा रहे हैं। पत्रकार और अधिकारी अगले 15 दिनों के लिए अपने होटल, स्थानों और मुख्य प्रेस केंद्र तक ही सीमित रहेंगे। रिपोर्ट में कहा, टोक्यो में उत्साह का वातावरण स्पष्ट रूप से अनुपस्थित है। स्थानीय अखबारों ने भी हाल ही में ओलंपिक की मेजबानी को लेकर सवाल उठाए थे। -- आईएएनएस एसकेबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in