olympics-jadhav-to-partner-deepika-in-archery-mixed-team-event
olympics-jadhav-to-partner-deepika-in-archery-mixed-team-event

ओलंपिक : तीरंदाजी मिक्सड टीम इवेंट में दीपिका के जोड़ीदार होंगे जाधव

टोक्यो, 23 जुलाई (आईएएनएस)। प्रवीण जाधव टोक्यो ओलंपिक में तीरंदाजी मिक्सड टीम इवेंट में दीपिका कुमारी के जोड़ीदार होंगे। यह इवेंट ओलंपिक में पहली बार होगा और इसकी शुरूआत शनिवार से होगी। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मिक्सड टीम इवेंट में जाधव और दीपिका की जोड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। यह दोनों तीरंदाज इससे पहले कभी इस इवेंट में साथ नहीं रहे है। जाधव और दीपिका के संयुक्त स्कोर के बाद भारत 16 टीमों के मिक्सड टीम इवेंट में नौंवें स्थान पर रहेगा। दीपिका और जाधव की जोड़ी का सामना राउंड-16 में चीनी ताइपे की जोड़ी लिन चिया एन और तांग चिह-चुन से शनिवार को होगा। अगर भारतीय जोड़ी जीतने में सफल रही तो उनका सामना क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड दक्षिण कोरियाई जोड़ी आन सान और किम जे दिओक से होगा। मिक्सड टीम इवेंट में जाधव के शामिल होने का मतलब अतानु दास और दीपिका की जोड़ी का टूटना है। दापिका और अतानु ने पिछले साल जून में शादी की थी। पति और पत्नी की जोड़ी विश्व स्तर पर काफी सफल रही है। दोनों ने जुलाई में विश्व कप स्टेज थ्री में स्वर्ण पदक जीता था। अतानु के शुक्रवार को रैंकिंग राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन करने के कारण मिक्सड जोड़ी में बदलाव हुआ है। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in