ओलंपिक (बैडमिंटन) : तीसरा ग्रुप मैच में जीतकर भी पदक की दौड़ से बाहर हुए सात्विक-चिराग

olympics-badminton-satwik-chirag-was-out-of-the-medal-race-even-after-winning-the-third-group-match
olympics-badminton-satwik-chirag-was-out-of-the-medal-race-even-after-winning-the-third-group-match

टोक्यो, 27 जुलाई (आईएएनएस)। सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा में मंगलवार को अपने तीसरे ग्रुप मैच में जीत हासिल की लेकिन इसके बावजूद यह जोड़ी पदक की दौड़ से बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी ने मुशाशीनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट नम्बर-3 पर खेले गए ग्रुप-ए के अपने तीसरे मुकाबले में ब्रिटेन के सीन वेंडी और वेन लेन की जोड़ी को 2-0 से हराया। चिराग और सात्विक ने यह मैच 21-17, 21-19 से जीता। यह मैच 44 मिनट चला। तीन मैचों में यह भारतीय जोड़ी की दूसरी जीत है। पुरुष युगल के लिए चार-चार टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं। इनमें से टॉप-2 टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है। अपने ग्रुप में चिराग और सात्विक तीसरे स्थान पर रहे। इस ग्रुप से ताइवान और इंडोनेशिया ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। --आईएएनएस जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in