olympic-bronze-winning-team-will-be-involved-in-the-national-hockey-camp-on-november-14
olympic-bronze-winning-team-will-be-involved-in-the-national-hockey-camp-on-november-14

ओलंपिक कांस्य विजेता टीम 14 नवंबर को राष्ट्रीय हॉकी शिविर में होगी शामिल

नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। ऐतिहासिक ओलंपिक कांस्य पदक विजेता हॉकी टीम ढाका में शुरू हो रहे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 14 नवंबर को भुवनेश्वर पहुंचेंगी। 30 सदस्यीय संभावित टीम नौ दिसंबर तक भुवनेश्वर के शिविर में रहेगी। कोचिंग शिविर के बारे में बताते हुए मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, सीनियर टीम को भुवनेश्वर में कोचिंग देना अच्छा रहेगा क्योंकि यहां का मौसम लगभग ढाका जैसा ही है। टीम के लिए इन परिस्थितियों में अभ्यास करना अच्छा रहेगा। रीड ने कहा, हम सीनियर और जूनियर टीमों के बीच कुछ आंतरिक मैच भी खेलेंगे जो निश्चित रूप से जूनियर विश्व कप के लिए हमारी तैयारियों में मदद करेगा। --आईएएनएस आरजे/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in