off-spinner-bess-returns-to-england-test-squad
off-spinner-bess-returns-to-england-test-squad

ऑफ स्पिनर बेस की इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी

बर्मिघम, 8 जून (आईएएनएस)। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑफ स्पिनर डॉम बेस को टीम में शामिल किया है। लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था। दूसरा टेस्ट मैच 10 जून से बर्मिघम में खेला जाएगा। बेस इससे पहले अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेले थे, जिसमें उन्हें विकेट नहीं मिल सका था। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, जैक लीच स्पिनर के तौर पर इंग्लैंड की पहली पसंद हैं। मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि बेस को टीम में इसलिए शामिल किया गया है ताकि चोट की स्थिति में वह कवर के तौर पर उपलब्ध रहें। यह इस बात का संकेत है कि इंग्लैंड लीच को दूसरे टेस्ट में खेलाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। लीच को पहले टेस्ट से बाहर रखा गया था। सिल्वरवुड ने कहा, जब हम एजबेस्टन पहुंचेंगे तो इस बारे में देखेंगे लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हम सभी चीजों को कवर करें। बेस रविवार को टीम होटल पहुंचे और उन्हें 48 घंटे का क्वारंटीन पीरियड पूरा करना होगा। अगर सब प्लान के हिसाब से रहा तो बेस बुधवार से टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे। लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के बारे में कहा, मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी में समय-समय पर अनुशासन की कमी रही। शॉट मैनेजमेंट भी सही नहीं रहा जिसका खामियाजा हमने भुगता। यह ऐसा है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है। -- आईएएनएस जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in