4 बल्लेबाज जिन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाए हैं
4 बल्लेबाज जिन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाए हैं

4 बल्लेबाज जिन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाए हैं

4 बल्लेबाज जिन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में कई बल्लेबाजों ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ अभी तक सात बल्लेबाजों ने वनडे में 2000 से ज्यादा रन बनाये हैं, जिसमें सनथ जयसूर्या (2899), कुमार संगकारा (2700), महेला जयवर्धने (2666), इंजमाम-उल-हक़ (2403), तिलकरत्ने दिलशान (2255), रिकी पोंटिंग (2164) और सईद अनवर (2002) शामिल हैं। अगर बात शतकों की करें तो अभी तक भारत के खिलाफ 13 बल्लेबाजों ने चार या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम है। उन्होंने अपने समय में भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। आइये नजर डालते हैं इन्हीं 13 में से टॉप चार बल्लेबाजों पर जिन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाया है: # कुमार संगकारा (6 शतक) कुमार संगकारा श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा ने भारत के खिलाफ 76 मैचों में 6 शतक लगाए। उन्होंने 71 पारियों में 2700 रन बनाये, जिसमें 6 शतक के अलावा 18 अर्धशतक भी शामिल हैं। भारत के खिलाफ कुमार संगकारा का सर्वाधिक स्कोर 138* रहा, जो उन्होंने 2005 में जयपुर में बनाया था। इसके अलावा संगकारा ने भारत के खिलाफ 2007 में राजकोट (110), 2008 में एडिलेड (128), 2012 में होबार्ट (105) एवं हंबनटोटा (133) और 2014 में फतुल्लाह (103) में शतकीय पारियां खेली थी। # रिकी पोंटिंग (6 शतक) रिकी पोंटिंग ऑस्टेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने भी भारत के खिलाफ 6 शतक लगाए। भारत के खिलाफ पोंटिंग ने 59 मैचों की 59 पारियों में 2164 रन बनाये, जिसमें 6 शतक के अलावा 9 अर्धशतक शामिल हैं। भारत के खिलाफ रिकी पोंटिंग का सर्वाधिक स्कोर 140* रहा, जो उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में जोहान्सबर्ग में बनाया था। इसके अलावा पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 2000 में मेलबर्न (115), 2001 में विशाखापट्ट्नम (101), 2003 में बैंगलोर (108*), 2008 में सिडनी (124) और 2011 वर्ल्ड कप में अहमदाबाद (104) में शतकीय पारियां खेली थी। यह भी पढ़ें - 5 बल्लेबाज जो वनडे डेब्यू में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए # एबी डीविलियर्स (6 शतक) एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का भी भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। डीविलियर्स ने भारत के खिलाफ 32 मैचों की 32 पारियों में 1357 रन बनाये, जिसमें 6 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। भारत के खिलाफ एबी डीविलियर्स का सर्वाधिक स्कोर 119 रहा, जो उन्होंने 2015 में मुंबई में बनाया था। इसके अलावा डीविलियर्स ने भारत के खिलाफ 2010 में ग्वालियर (114*) एवं अहमदाबाद (102*), 2013 में सेंचुरियन (109) और 2015 में कानपुर (104*) एवं चेन्नई (112) में शतकीय पारियां खेली थी। # सनथ जयसूर्या (7 शतक) सनथ जयसूर्या श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में शुमार सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 7 वनडे शतक लगाए हैं। सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ 89 मैचों की 85 पारियों में 2899 रन बनाये, जिसमें 7 शतक के अलावा 14 अर्धशतक भी शामिल हैं। भारत के खिलाफ जयसूर्या का सर्वाधिक स्कोर 189 रहा, जो उन्होंने 2000 में शारजाह में बनाया था। इसके अलावा जयसूर्या ने भारत के खिलाफ 1996 में कोलंबो (120*), 1997 में मुंबई (151*), 2000 में ढाका (105), 2004 में कोलंबो (130), 2008 में कराची (125) और 2009 में दांबुला (109) में शतकीय पारियां खेली थी।-www.sportskeeda.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in