now-weddings-will-take-place-from-homes-10-members-of-bride-groom-side-will-be-included
now-weddings-will-take-place-from-homes-10-members-of-bride-groom-side-will-be-included

अब घरों से होंगी शादियां, वर-वधु पक्ष के 10 सदस्य होंगे शामिल

21/04/2021 गुना 21 अप्रैल (हि.स.) । कोरोना का ग्रहण अब शादी और विवाह समारोह पर भी पड़ रहा है। जिले में बढ़ते संक्रमण की वजह से मैरिज गार्डन से विवाह सामरोह पर रोक लगा दी गई है। दूल्हा अब दुल्हन के घर चार लोगों के साथ पहुंचेगा। पंडित वधु पक्ष के घर में हवन और पूजन-पाठ कराकर सात वचन का पाठ पढ़ाकर फेरे करवाएंगे। दुल्हन पक्ष की तरफ से भी केवल पांच लोग विवाह समारोह में शामिल हो सकेंगे। इस बार शादी में दूल्हा और दुल्हन मास्क लगाकर ही फेरे लेते नजर आएंगे। सबसे अहम बात तो यह है कि 10 लोगों के शादी समारोह में हलवाई से भी भोजन तैयार नहीं करा सकेंगे। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पहले कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इसके चलते शासन द्वारा लगाई गई तमाम बंदिशों के बावजूद भी वर-वधु ने लॉकडाउन का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर जन्म जन्मांतर के रिश्ते निभाने के लिए सात फेरे लेने का निर्णय लिया है। इस दौरान ना घोड़ा, न बैंडबाजा और ना बाराती ना दोस्त ना यार और ना ही रिश्तेदार सिर्फ साधारण तरीके से वैदिक मंत्रोचार के साथ 8 लोगों की मौजूदगी में शादी के सात फेरे 23 तारीख को दूल्हा दुल्हन लेंगे। कोरोना संक्रमण की महामारी के बीच वर और वधु के सपने पूरी तरह से धूमिल हो गए हैं। शासन द्वारा लगाई गई बंदिशों के बीच कई शादियां तो कैंसिल हो गई हैं, तो कई ने शादी के अटूट बंधन को टूटने से बचाने के लिए रविवार को लॉकडाउन में शादी करने का निश्चय किया है और एक दूसरे का हाथ थामने का वादा भी किया है। एक हजार को दिया था निमंत्रण, लेकिन अब 4 बाराती जाएंगे विवाह में शहर के कैंट निवासी आकाश सेन का कहना है कि उनका विवाह 26 अप्रैल को है, इस दौरान पहले एक हजार लोगों को निमंत्रण दिया था, लेकिन अब शासन के निर्देश के बाद विवाह में केवल 8 लोग शामिल होंगे। साथ ही मैरिज गार्डन का कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया गया है। एसडीएम के यहां दिए आवेदन गोपालपुरा निवासी बंटी खरे ने कहा कि उनके चाचा के लड़के का विवाह 24 अप्रैल को है, शहर का एक मैरिज गार्डन उन्होंने विवाह के लिए किया था, लेकिन शासन के आदेश के बाद विवाह में दोनों पक्षों की ओर से 8 लोग शामिल होंगे। इस दौरान जब उन्होंने मैरिज गार्डन संचालक से 21 हजार रुपये वापस मांगे तो रुपये देने से इनकार कर दिया है। इस संबंध में एसडीएम ऑफिस में शिकायती आवेदन दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in