new-venue-announced-for-afc-women39s-asia-cup-2022-to-be-held-in-india
new-venue-announced-for-afc-women39s-asia-cup-2022-to-be-held-in-india

भारत में होने वाले एएफसी महिला एशिया कप 2022 के लिए नए आयोजन स्थल की घोषणा

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। एशिया फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) और एएफसी महिला एशिया कप इंडिया 2022 स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने मंगलवार को इस टूर्नामेंट के लिए दो नए आयोजन स्थल की पुष्टि की है। नए आयोजन स्थल मुंबई में मुंबई फुटबॉल एरिना, अंधेरी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स और पुणे स्थित शिव छत्रपति स्पोटर्स कॉम्पलेक्स हैं। नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम अभी भी तीसरा स्थल बना हुआ है। महिला एशिया कप का आयोजन अगले साल 20 जनवरी से छह फरवरी को होगा। इस टूर्नामेंट को पहले अहमदाबाद, भुवनेश्वर और नवी मुंबई में होना था लेकिन कोरोना के कारण इन आयोजन स्थलों को बदला गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल पटेल और एलओसी के चैयरमैन ने बयान जारी कर कहा, मौजूदा स्थिति में हमें बायो बबल बनाने की जरूरत है। हमने इसके लिए मुंबई, नवी मुंबई और पुणे को चुना है। बयान में कहा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, चीन और मेजबान भारत पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है और अन्य स्थान के लिए संघर्ष होगा जब सिंतबर से 28 टीमें आठ ग्रुप में इसके लिए खेलेंगी। --आईएएनएस एसकेबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in