never-seen-such-a-bold-asian-team-before-on-australia-tour-wasim-akram
never-seen-such-a-bold-asian-team-before-on-australia-tour-wasim-akram

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इससे पहले इतनी निर्भीक एशियाई टीम नहीं देखी : वसीम अकरम

ब्रिस्बेन, 20 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है। भारत ने मंगलवार को द गाबा में श्रृंखला के अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। अकरम, जो अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, ने कहा कि उन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे पर इस तरह की साहसी, बहादुर और धैर्य से भरी एशियाई टीम नहीं देखी है। अकरम ने ट्वीट किया, "इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे पर इस तरह की साहसी, बहादुर और धैर्य से भरी एशियाई टीम नहीं देखी। कोई भी कठिनाई इस टीम को रोक नहीं पाई, खिलाड़ी घायल हो गए, और पहले टेस्ट में मात्र 36 रनों पर ढेर होने के बावजूद इस टीम ने बेहतरीन वापसी की और श्रृंखला अपने नाम की। दूसरों के लिए प्रेरणादायक जीत। बधाई टीम इंडिया।" बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 32 वर्षों से गाबा में नहीं हारी थी। आखिरी बार 1988 में विव रिचर्ड्स के नेतृत्व में वेस्टइंडीज की टीम ने एलेन बॉर्डर केनेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा में 9 विकेट से शिकस्त दी थी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम ने कई चोटों और मानसिक थकान से भी संघर्ष किया। इसके बाद एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम महज 36 रनों पर सिमट गई। इसके बाद कई क्रिकेट जानकारों ने कहा था कि मेहमान टीम 4-0 से टेस्ट श्रृंखला हार जाएगी। लेकिन हर आलोचक को गलत साबित करते हुए, अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने मेलबर्न और ब्रिस्बेन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in