national-games-begin-in-gurukul-university
national-games-begin-in-gurukul-university

गुरुकुल विश्वविद्यालय में नेशनल गेम्स का आगाज

हरिद्वार, 01 फरवरी (हि.स.)। गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम में सोमवार को पंचायत युवा क्रीडा खेल एसोसिएशन (पायका) के तत्वावधान में तीन दिवसीय नेशनल गेम्स का आगाज हुआ। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के फिट इण्डिया मूवमेंट के अन्तर्गत आयोजित नेशनल खेलों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु, केरल, उत्तराखंड आदि राज्यों के लगभग 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। नेशनल खेलों का उद्घाटन मुख्य अतिथि तथा योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के डीन प्रो. आरकेएस डागर ने किया। इस मौके पर पायका के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार परमिन्दर सिंह शेरो, विशिष्ट अतिथि तेजपाल देवासी (सीकर) पायका के चेयरमैन एवं नेशनल पहलवान भवानी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव करमवीर चौधरी, डाॅ. अजय मलिक, डाॅ. शिवकुमार चैहान, सुनील कुमार, राष्ट्रीय सलाहाकार किशन बोहरा, राष्ट्रीय प्रभारी सुमन पारीक, जशबीर देवासी, आरती यादव, नितेश कुमार, नवीन फौगाट आदि उपस्थित रहे। पहले दिन एथलेटिक्स तथा जूडो-कराटे के इवेंट हुए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in