national-blind-and-mute-judo-competition-up-wins-winners-trophy-haryana-wins-runners-up
national-blind-and-mute-judo-competition-up-wins-winners-trophy-haryana-wins-runners-up

राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता : उप्र ने विनर्स ट्राफी पर किया कब्जा, हरियाणा ने जीता रनर्स अप

- 9वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता, राज्यपाल ने बढ़ाया मनोबल लखनऊ, 21 मार्च (हि.स.)। 9वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता रविवार को काफी धूमधाम से सम्पन्न हुई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में ओवर आल टीम चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने विनर्स ट्राफी जीती, जबकि हरियाणा की टीम ने रनर्स अप की ट्राफी जीती। सब जूनियर दृष्टिबाधित बालिका एवं बालक वर्ग के मुकाबलों में राजस्थान की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वहीं जूनियर दृष्टिबाधित बालिका एवं बालक वर्ग के मुकाबलों में पंजाब की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सीनियर दृष्टिबाधित महिला एवं पुरूष वर्ग के मुकाबलों में हरियाणा की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि मध्य प्रदेश की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सब जूनियर मूकबधिर बालिका एवं बालक वर्ग के मुकाबलों में उत्तर प्रदेश की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि हरियाणा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर मूकबधिर बालिका एवं बालक वर्ग के मुकाबलों में उत्तर प्रदेश की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि हरियाणा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सीनियर मूकबधिर पुरूष एवं महिला वर्ग के मुकाबलों में जम्मू एण्ड कश्मीर की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि उत्तर प्रदेश की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएषन के चेयरमैन, अवनीष कुमार अवस्थी एवं महासचिव, मुनव्वर अंज़ार ने प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने खिलाड़ियों को प्रेरित किया एवं उनके जीवन में खेल के महत्व पर ज़ोर दिया। जूडो खेल को आगे बढ़ाने एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने हेतु मुनव्वर अंज़ार, महासचिव, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन ने एक जूडो एकेडमी हेतु राज्यपाल से अनुरोध किया। इस अवसर पर राजभवन में जूडो का अभ्यास करने वाली बालिकाओं को यलो बेल्ट प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन द्वारा प्रतियोगिता के सभी वालिन्टियर्स को एक-एक मोबाइल फोन भेंट किया गया। दृश्टिबाधित जूडोकाओं द्वारा एक प्रदर्शन भी दिखाया गया जिसने दर्शकों को मंत्रमुगध कर दिया। अंत में खिलाड़ियों को विभिन्न वर्गो में जीती गयी ट्राफियाँ एवं सर्वश्रेष्ठ जूडोका ट्राफियों से सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in