MP gold players won four gold medals in the National Canoe Marathon Championship
MP gold players won four gold medals in the National Canoe Marathon Championship

राष्ट्रीय कैनो मैराथन चैम्पियनशिप में मप्र अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते चार स्वर्ण पदक

खेल मंत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी भोपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। मप्र की राजधानी भोपाल की छोटी झील में शनिवार से शुरू हुई तीन दिवसीय राष्ट्रीय केनो मैराथन चैंपियनशिप के पहले दिन मप्र वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण पदक मध्यप्रदेश को दिलाए। बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने यह पदक जूनियर वर्ग की 15 किलोमीटर और सीनियर वर्ग की 21 किलोमीटर मैराथन में हासिल किए। खेल विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने बताया कि शनिवार को चैंपियनशिप की 15 किमी मैराथन को अकादमी की खिलाड़ी कावेरी ढीमर ने 1 घंटा 25 मिनट 48 सेकंड का समय लेकर तथा शिवानी वर्मा ने 1.29.42 और अक्षित बारोई ने 1.10.15 का समय लेकर रैस पूर्ण कर एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। चैंपियनशिप की 21 किमी मैराथन को अकादमी के खिलाड़ी बलवीर जाट ने एक घंटे 25 मिनट 09 सेकंड में पूरी कर स्वर्ण पदक अर्जित किया। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राष्ट्रीय केनो मैराथन चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए चारों स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप में हमारे खिलाड़ी और भी पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे। खेल संचालक पवन जैन ने कहा कि यह गर्व, गौरव और सम्मान की बात है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हमारे खिलाड़ी श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर रहे हैं और पदक जीतकर मध्य प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राजधानी भोपाल में छोटे तालाब पर 16 से 18 जनवरी तक भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन और मध्य प्रदेश अमेच्योर कयाकिंग एंव कैनोइंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कैनो मैराथन चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in