ministry-will-send-more-support-staff-along-with-sportspersons-in-olympics-rijiju
ministry-will-send-more-support-staff-along-with-sportspersons-in-olympics-rijiju

ओलंपिक में खिलाड़ियों के साथ ज्यादा सपोर्ट स्टाफ भेजेगा मंत्रालय : रिजिजू

नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। खेल मंत्रालय ने टोक्यो ओलंपिक में अपने अधिकारियों के दल को नहीं भेजने का फैसला किया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है वे ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का साथ ज्यादा से ज्यादा सहयोगी स्टाफ भेजना चाहता है, ताकि किसी भी प्रकार की जरूरत पर उनके साथ पर्याप्त सपोर्ट स्टाफ हो। इस बाबत केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को ट्वीट कर फिर से मंत्रालय का पक्ष रखा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आवश्यक प्रोटोकॉल की आवश्यकताओं को छोड़कर टोक्यो ओलंपिक में प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में खेल मंत्रालय के किसी भी अधिकारी को नहीं भेजने का निर्णय लिया गया है। हम एथलीटों के प्रदर्शन को अनुकूलित करने के लिए कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, डॉक्टर जैसे अधिक सहायक स्टाफ भेजना चाहते हैं।' खेल मंत्री ने कहा कि इस फैसले का तहत खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के अलावा किसी अन्य व्यक्ति की यात्रा को तभी मंजूरी दी जाएगी जब कोई प्रोटोकॉल आवश्यकता होगी। इस इंतजाम के तहत मंत्रालय ने किसी भी दल को टोक्यो ओलंपिक नहीं भेजने का फैसला किया है। इस बार देश को खिलाड़ियों से ज्यादा पदक की उम्मीद है। ऐसे में हम खिलाड़ियों की किसी भी प्रकार की मदद पहुंचाने में पीछे नहीं रहना चाहते। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in