Melbourne Test: Shock to Indian team, injured Umesh Yadav
Melbourne Test: Shock to Indian team, injured Umesh Yadav

मेलबर्न टेस्ट : भारतीय टीम को झटका, चोटिल हुए उमेश यादव

मेलबर्न,28 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हो गए हैं। उनकी पिंडली में दर्द है। उमेश तीसरे दिन सोमवार को लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए हैं। अपने चौथे ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के बाद उमेश को पैर में परेशानी हुई। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि उमेश की पिंडली में दर्द है और उनका अब स्कैन किया जाएगा। बीसीसीआई ने बताया, "उमेश ने अपना चौथा ओवर फेंकने के दौरान पिंडली में दर्द की शिकायतत की। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की। उनका अब स्कैन होगा।" उन्होंने दिन के दूसरे सत्र में आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्स को आउट किया और इसके बाद वह चोटिल हो गए। अगर उमेश मैदान पर नहीं उतरते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा पहले ही चोटिल हैं। ईशांत चोट के कारण आस्ट्रेलिया नहीं आए। शमी को पहले टेस्ट मैच में चोट लगी थी जिसके कारण वह टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in