matsya-palak39s-daughter-manisha-keer-gave-silver-medal-to-the-country-in-the-world-cup
matsya-palak39s-daughter-manisha-keer-gave-silver-medal-to-the-country-in-the-world-cup

मत्स्य पालक की बेटी मनीषा कीर ने विश्व कप में देश को दिलाया रजत पदक

भोपाल, 05 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश की खिलाड़ी बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं और शानदार प्रदर्शन कर देश का परचम फहरा रही हैं। ऐसी ही शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन मप्र राज्य शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी मनीषा कीर ने विश्व कप में किया और ट्रेप टीम वूमेन इवेन्ट में देश को रजत पदक दिलाया। खास बात यह है कि मनीषा बहुत ही गरीब परिवार से आती हैं और उनके पिता मत्स्य पालक हैं। जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने शुक्रवार को बताया कि इंटरनेशनल शूटिंग स्पोट्र्स फेडरेशन (आई.एस.एस.एफ.) द्वारा कायरो, इजिप्ट में गत 22 फरवरी से 5 मार्च, 2021 तक आयोजित विश्व कप में मनीषा कीर ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ट्रेप टीम वूमेन इवेन्ट में सर्वाधिक 158 अंक अर्जित किए। जबकि टीम में शामिल राजेश्वरी कुमारी और कीर्ति गुप्ता ने 143-143 का स्कोर किया और कुल 444 अंकों के साथ देश को रजत पदक दिलाया। रशियन फेडरेशन 463 अंकों के साथ पहले और मेजबान देश इजिप्ट 405 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। खिलाड़ी बेटी पर गर्व प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विश्व कप में मनीषा कीर द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए मनीषा कीर को बधाई दी और कहा कि हमें अपनी खिलाड़ी बेटी पर गर्व है। खेल मंत्री ने कहा कि मनीषा कीर की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिखाया है कि कोरोना काल के बाद भी हमारे खिलाडिय़ों के हौसले बुलंद है। मध्य प्रदेश की बेटियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और पदक जीत कर देश और प्रदेश का परचम फहरा रही हैं। उन्होंने वल्र्ड कप में मनीषा कीर द्वारा हासिल इस उपलब्धि पर शूटिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक मनशेर सिंह को भी बधाई दी। मनीषा ने अब तक देश को दिलाए हैं बारह पदक भोपाल के गौरागांव की मूल निवासी मनीषा कीर के पिता मत्स्य पालन का व्यवसाय करते हैं। मनीषा कीर ने वर्ष 2013 में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रवेश लेकर शूटिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक मनशेर सिंह के मार्गदर्शन में शॉटगन खेल का प्रशिक्षण प्रारंभ किया। शूटिंग में अपना कैरियर बनाने वाली मनीषा ट्रैप इवेंट की प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। उन्होंने विश्व जूनियर शूटिंग चैम्पियनशिप कोरिया में ट्रैप इवेन्ट में 125 मे से 115 अंक अर्जित कर विश्व रिकार्ड की बराबरी की है। कुवैत में 28 से 30 जनवरी 2021 तक आयोजित प्रथम एशियन ऑनलाइन शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप में मनीषा ने देश को कांस्य पदक दिलाया। मनीषा कीर ने अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अब तक 2 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य सहित 12 पदक देश को दिलाए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में 21 स्वर्ण, 6 रजत एवं 6 कांस्य पदक इस प्रकार कुल 33 पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। विश्व स्तरीय शूटिंग अकादमी खेल संचालक पवन जैन ने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी भोपाल के समीप बिशनखेड़ी में संचालित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं और ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी की पहल और प्रयासों से प्रारम्भ हुई विश्व स्तरीय शूटिंग अकादमी के माध्यम से प्रदेश के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि खिलाड़ी पदक जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in