martin-guptill-breaks-rohit-sharma39s-record-for-most-sixes-in-t20-cricket
martin-guptill-breaks-rohit-sharma39s-record-for-most-sixes-in-t20-cricket

मार्टिन गुप्टिल ने टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा

डुनेडिन, 25 फरवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने गुरुवार को भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गुप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 50 गेंदों पर 97 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी के बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया,जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 215 रन ही बना सकी और चार रन से मैच हार गई। गुप्टिल ने 97 रनों की अपनी पारी के दौरान आठ छक्के और छह चौके लगाए। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के सर्वाधिक छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गुप्टिल के नाम 132 छक्के हैं, जबकि रोहित के नाम 127 छक्के हैं। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (113), न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (107) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (105) अन्य तीन बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 से अधिक छक्के लगाए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in