maria-sharapova-congratulates-anastasia-pavliuchenkova-on-reaching-the-final-of-the-french-open
maria-sharapova-congratulates-anastasia-pavliuchenkova-on-reaching-the-final-of-the-french-open

मारिया शारापोवा ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाने पर अनासतासिया पावलिउचेंकोवा को दी बधाई

पेरिस, 11 जून (हि.स.)। रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने शनिवार को अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाने पर हमवतन अनासतासिया पावलिउचेंकोवा को बधाई दी। 2012 और 2014 की फ्रेंच ओपन विजेता शारापोवा ने मैच के दौरान अपनी टीवी स्क्रीन से पावलिउचेंकोवा का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया और कैप्शन में कुछ इमोटिकॉन्स जोड़े। बता दें कि अनासतासिया ने पहले सेमीफाइनल में स्लोवेनिया की तमारा जिदांसेक को हराकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई। अनासतासिया ने विश्व रैंकिंग की 85वें नंबर की खिलाड़ी तमारा को एक घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 7-5, 6-3 से शिकस्त दी। 29 वर्षीय अनासतासिया पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने 50 से ज्यादा बड़े टूर्नामेंट खेले हैं। उन्होंने 15 साल की उम्र में 2007 विंबलडन में वाइल्डकार्ड के तौर पर प्रवेश कर ग्रैंड स्लैम में डेब्यू किया था।यह 52वीं बार था जब अनासतासिया ने किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी। अनासतासिया इसके साथ ही रूस की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2015 के बाद ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई है। उनसे पहले रूस की मारिया शारापोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्हें अमेरिका की सेरेना विलियम्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के साथ ही अनासतासिया अपने करियर में 21वीं बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। उन्होंने इससे पहले 2019 में मॉस्को में फाइनल में जगह बनाई थी। अगर अनासतासिया फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने में सफल रहती हैं तो यह उनका 2018 में स्ट्रासबोर्ग टूर्नामेंट जीतने के बाद पहला खिताब होगा। उन्होंने अपने करियर में अबतक 12 खिताब जीते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in