manika-batra-and-achanta-sharath-kamal-qualify-for-tokyo-olympics
manika-batra-and-achanta-sharath-kamal-qualify-for-tokyo-olympics

मनिका बत्रा और अचंता शरथ कमल की जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

मुंबई, 20 मार्च (हि.स.)। मनिका बत्रा और अचंता शरथ कमल की भारतीय जोड़ी ने 2021 टोक्यो ओलंपिक के मिश्रित युगल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया है। विश्व नंबर 19 भारतीय जोड़ी एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के मिश्रित युगल के फाइनल में 2-0 से पिछड़ने के बाद कोरियाई जोड़ी ली संगसू और जियोन जिहेई को 4-2 से हराया। भारतीय टेबल टेनिस जोड़ी ने शुक्रवार को दोहा में सेमीफाइनल में सिंगापुर के कोन पैंग येव एन और लिन ये को 4-2 से हराकर एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में मिश्रित युगल के फाइनल में प्रवेश किया था। शरथ और मनिका को सेमीफाइनल मैच के शुरुआती भाग में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। चौथे गेम के बाद स्कोर 2-2 से बराबर था। हालांकि, 2018 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी को 12-10, 9-11, 11-5, 5-11, 11-8, 13-11 से हराकर जीत दर्ज की थी। इससे पहले गुरुवार को, सभी चार भारतीय पैडलर्स शरथ, मनिका, जी. साथियान, और सुतिर्था मुखर्जी ने 2021 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। टोक्यो ओलंपिक इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है। इन खेलों का आयोजन पिछले साल होने वाला था लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण स्थगित हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in