Main awards given to Indian players bat - bat, Kohli and Dhoni at ICC Decade Awards
Main awards given to Indian players bat - bat, Kohli and Dhoni at ICC Decade Awards

आईसीसी दशक अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों की बल्ले - बल्ले, कोहली और धोनी को दिए गए मुख्य पुरूस्कार

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि. स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा दशक का सर्वश्रष्ठ पुरुष क्रिकेटर और दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे पुरुष क्रिकेटर चुना गया है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर और अफगानिस्तान के राशिद खान को दशक का सर्वश्रेष्ठ टी 20 क्रिकेटर चुना गया है। वहीं, भारत के महेंद्र सिंह धोनी को दशक के खेल भावना का पुरूस्कार मिला है। उल्लेखनीय है कि, कोहली पिछले दस साल से दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों प्रारूपों में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। कोहली ने पिछले दस साल में तीनों प्रारूपों में कुल 66 शतक और 94 अर्धशतक जड़े हैं। वनडे क्रिकेट में कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो वे पिछले 10 साल में इस प्रारूप में 10000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। इस दौरान उनकी औसत 61.83 रही है। इस प्रारूप में उन्होंने पिछले 10 साल में 39 शतक और 48 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं। जबकि, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्मिथ ने पिछले दस साल में 7040 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 26 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं, जबकि उनकी औसत 65 से ज्यादा रही है। राशिद खान की बात करें तो उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पिछले 10 साल में सर्वाधिक 89 विकेट अपने नाम किए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in