lovlina-borgohain-qualified-directly-for-women39s-world-championships
lovlina-borgohain-qualified-directly-for-women39s-world-championships

लवलीना बोरगोहेन महिला विश्व चैंपियनशिप में सीधे क्वालीफाई किया

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने दिसंबर में तुर्की के इस्तांबुल में होने वाली महिला विश्व चैंपियनशिप के लिए टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) को सीधी योग्यता देने का फैसला किया है। हालांकि, बाकी मुक्केबाजों को ट्रायल से गुजरना होगा। बीएफआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, हर भार वर्ग में प्रत्येक स्वर्ण पदक विजेता एआईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे सिवाए 69 किग्रा को छोड़कर, क्योंकि टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन महिला विश्व चैंपियनशिप में सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं। महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 21-27 अक्टूबर तक हिसार के सेंट ओसेफ इंटरनेशनल स्कूल में होगी। यह आयोजन कोविड-19 महामारी के कारण एक वर्ष से अधिक के अंतराल के बाद एलीट महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप की वापसी करेगा। --आईएएनएस आरएसके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in