letter-written-to-chief-minister-to-give-diet-money-to-players-on-the-lines-of-mid-day-meal
letter-written-to-chief-minister-to-give-diet-money-to-players-on-the-lines-of-mid-day-meal

मिड-डे-मील की तर्ज पर खिलाड़ियों को डायट मनी देने को मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

लखनऊ, 28 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्पोर्ट्स कॉलेज व हॉस्टल में रहने वाले खिलाड़ियों की डायट मनी को लेकर उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। एसोसिएशन ने ई-मेल के माध्यम से पत्र में कहा है कि राज्य में तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों के साथ 19 जिलों में 16 खेलों में 44 स्पोर्ट्स हॉस्टल का संचालन होता है। इनमें खिलाड़ियों की डायट मनी के मद में 250 रुपये प्रति खिलाड़ी रोज का खर्च दिया जाता है। इन सब जगह दो हजार से भी ज्यादा बालक व बालिका खिलाड़ी हैं। इनमें से कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के व कई राष्ट्रीय पदक विजेता भी हैं, जो गरीब परिवार से सम्बंध रखते हैं। अध्यक्ष विराज सागर दास ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से खेल की गतिविधियां मार्च, 2020 से बंद होने के चलते सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए हैं। वहीं, गांव या जिलों में खेल अभ्यास की सुविधा न होने और उचित डायट न मिलने से कई ने अभ्यास भी छोड़ दिया है। एसोसिएशन ने सुझाव दिया कि जिस तरह खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील योजना के तहत स्टूडेंट्स के खाते में पैसा भेजा जा रहा है, उसी तरह खिलाड़ियों के खाते में भी पैसा भेजा जाए। यदि पूरा पैसा भेजना सम्भव नहीं है तो डायट मनी के लिए निर्धारित राशि में से आधा यानी 125 रुपये प्रति खिलाड़ी प्रतिदिन के हिसाब से हॉस्टल और स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों के खाते में भेजा जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in