lara-congratulates-kumar-sangakkara-on-being-inducted-into-icc-hall-of-fame
lara-congratulates-kumar-sangakkara-on-being-inducted-into-icc-hall-of-fame

लारा ने आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने पर कुमार संगकारा को दी बधाई

मुंबई, 22 जून (हि.स.)। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने कुमार संगकारा को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि उनमें हर तरह के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सभी परिस्थितियों में जीत हासिल करने की काबिलियत थी। संगकारा को इस महीने की शुरुआत में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। उनके साथ, भारत के महान वीनू मांकड़ को भी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। कुमार संगकारा को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने पर बधाई देते हुए लारा ने कहा,"कई बल्लेबाजों के विपरीत, कुमार संगकारा ने दुनिया भर के सभी गेंदबाजी आक्रमणों के खिलाफ सभी परिस्थितियों में जीत हासिल की। संगकारा ने कई मौकों पर मुझे चकित किया है, लेकिन उनके जिस प्रदर्शन से मैं सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ वह था ऑस्ट्रेलिया में 2015 आईसीसी विश्व कप में उनका लगातार चार शतक लगाना। यह देखने वाली बात थी। संगकारा को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने पर बधाई।" उल्लेखनीय है कि संगकारा ने श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट खेले हैं और 57.40 की औसत से 12,400 रन बनाए हैं। उन्होंने 182 कैच लपके और 20 स्टंपिंग भी की। संगकारा ने अपने करियर का अंत अपने देश के अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया। 2014 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक ही टेस्ट मैच में 319 और 105 रन बनाए थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in