कीरोन पोलार्ड ने 6 गेंदों पर लगाये 6 छक्के, युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की

kieron-pollard-hit-6-sixes-off-6-balls-equals-yuvraj-singh39s-record
kieron-pollard-hit-6-sixes-off-6-balls-equals-yuvraj-singh39s-record

सुनील दुबे एंटिगा, 04 मार्च (हि.स.)। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पोलार्ड ने श्रीलंकाई स्पिनर अकीला धनंजय के एक ओवर में छह छक्के जड़े। खास बात यह है कि अकीला ने इस मैच में हैट्रिक विकेट भी लिया। युवराज ने 2007 टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ड ब्रॉड की 6 गेंद पर 6 छक्के जड़े थे। पोलार्ड ने युवराज सिंह के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह छक्के लगाने के 14 साल बाद इस रिकॉर्ड की बराबरी की है। पोलार्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले एक ओवर में छह छक्के जड़ने का करनामा युवराज सिंह और दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स ने किया है। गिब्स ने वर्ष 2007 के एकदिनी विश्व कप में नीदरलैंड के गेंदबाज डान वैन बुंगे के एक ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in