judo-susheela-loses-at-world-championships-but-hopes-to-qualify-for-olympics
judo-susheela-loses-at-world-championships-but-hopes-to-qualify-for-olympics

जूडो : सुशीला विश्व चैंपियनशिप में हारीं, लेकिन ओलंपिक में क्वालीफाई करने की उम्मीदें कायम

बुदापेस्त, 6 जून (आईएएनएस)। भारत की जूडो खिलाड़ी सुशील देवी यहां चल रहे विश्व चैंपियनशिप में महिला 48 किग्रा वर्ग के पहले राउंड में हारकर बाहर हो गइर्ं। हालांकि, सुशीला के पास अभी भी ओलंपिक में क्वालीफाई करने का अवसर है। अगर वह महीने के अंत में रैंकिंग में जसलीन सिंह सैनी से ज्यादा एग्रीगेट अंक हासिल कर लेती हैं तो वह टोक्यो को लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। विश्व चैंपियनशिप में आने से पहले सुशील के 989 अंक थे जबकि सैनी के करीब 920 अंक थे। उच्च रैंकिंग में रहने वाला सिर्फ एक भारतीय ही इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकता है। सैनी सोमवार को पुरुष 66 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। भारतीय जुडो महासंघ ने विश्व चैंपियनशिप के लिए इन दो खिलाड़ियों को भेजा था। आठ दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना का आखिरी मौका है। --आईएएनएस एसकेबी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in