issf-world-cup-manu-bhaker-and-saurabh-chaudhary-pair-won-10m-air-pistol-mixed-team-event-gold
issf-world-cup-manu-bhaker-and-saurabh-chaudhary-pair-won-10m-air-pistol-mixed-team-event-gold

आईएसएसएफ विश्व कप : मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने जीता 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी वाली भारतीय टीम ने सोमवार को यहां चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप के 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। भाकर और चौधरी ने स्वर्ण पदक मैच में गोलनुस सेबघाटोलाही और जावद फोर्फी की ईरानी टीम को हराया। भारतीय युगल के कुल 16 अंक थे जबकि ईरान ने 12 अंक बनाये। भारतीय निशानेबाज यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी ने स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल किया, जिन्होंने तुर्की के सेवल इलियाडा तरहान और इस्माइल केल्स की जोड़ी को 17-13 से हराया। भारत अब तक कुल 12 पदकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। इन 12 पदकों में 5 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका 6 पदक (3 स्वर्ण, 2 रजत, 1 कांस्य) के साथ दूसरे स्थान पर हैं, इसके बाद डेनमार्क (2 स्वर्ण), ईरान (1 स्वर्ण, 1 रजत) और ग्रेट ब्रिटेन (1 स्वर्ण) हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in