ISL-7: Jamshedpur beat Bengaluru 1-0 on the strength of AJ
ISL-7: Jamshedpur beat Bengaluru 1-0 on the strength of AJ

आईएसएल-7 : एजे के दम पर जमशेदपुर ने बेंगलुरु को 1-0 से हराया

गोवा, 29 दिसंबर (हि.स.)। नाइजीरियन डिफेंडर स्टीफन एजे द्वारा हेडर के जरिए किए गए सीजन के तीसरे गोल और अपने गोलकीपर के कुछ शानदार बचाव के दम पर जमशेदपुर एफसी ने सोमवार रात यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बेंगलुरु एफसी को 1-0 से हरा दिया। जमशेदपुर की हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में नौ मैचों में यह तीसरी जीत है। टीम के अब 13 अंक हो गए हैं और वह तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु को आठ मैचों में दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर खिसक गई है। मैच के शुरुआती 20 मिनटों तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के गोलकीपर का इम्तिहान लिया। बेंगलुरु के लिए इस मैच में वापसी कर रहे क्रिस्टियन ओप्सेथ ने तीसरे, कप्तान सुनील छेत्री 11वें और 19वें मिनट में जमशेदपुर के नेरिजुस व्लास्किस ने जरूर मूव बनाए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक अपना खाता नहीं खोल पाई। लेकिन बेंगलुरु ने 55 फीसदी बॉल पजेशन और 137 पास के साथ अपना दबदबा बनाए रखा। पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु ने 68वें मिनट में लगातार दो बदलाव किए। पांच मिनट बाद ही ब्लू आर्मी के तीसरे खिलाड़ी राहुल भेके को पीला कार्ड का सामना करना पड़ा। लेकिन दूसरी तरफ जमशेदपुर अटैक जारी था और इसी प्रयास में उसने 79वें मिनट में अपना खाता भी खोल लिया। ओवेन कॉयले की टीम के लिए यह गोल नाइजीरियन डिफेंडर स्टीफन एजे ने अनिकेत जाधव के असिस्ट पर हेडर के जरिए किया। एजे का सीजन का यह तीसरा गोल है। 87वें मिनट में बेंगलुरु के एक और खिलाड़ी क्लाइटन सिल्वा रेफरी की नजरों में आ गए और उन्हें येलो कार्ड दिखाया गया। इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में प्रवेश कर लिया, जहां पांच मिनट का और अतिरिक्त समय जोड़ने के बाद बेंगलुरु बराबरी का गोल नहीं दाग पाई और उसे सीजन की दूसरी हार झेलनी पड़ी। अंतिम व्हिसल बजने से पहले एजे चोटिल हो गए और उन्हें स्टेचर पर बाहर ले जाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in