ISL-7: Hyderabad reached number three after defeating Northeast by Colaco double
ISL-7: Hyderabad reached number three after defeating Northeast by Colaco double

आईएसएल-7 : कोलाको के डबल से नॉर्थईस्ट को हराकर तीसरे नंबर पर पहुंची हैदराबाद

गोवा, 09 जनवरी (हि.स.)। सुपर-सब लिस्टन कोलाको द्वारा आखिरी मिनटों में किए गए शानदार दो गोलों की मदद से हैदराबाद एफसी ने शुक्रवार रात वॉस्को के तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 4-2 से हरा दिया। हैदराबाद की 10 मैचों में यह लगातार दूसरी और कुल चौथी जीत है। टीम अब 15 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गोवा के भी 15 ही अंक है, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण हैदराबाद तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। नॉर्थईस्ट को 10 मैचों में तीसरी और लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम 11 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉथईस्ट को पिछले छह मैचों से एक भी जीत नहीं मिली है। शीर्ष-4 में पहुंचने का लक्ष्य लेकर हैदराबाद और नॉर्थईस्ट के बीच पहले हाफ में कांटे की टक्कर देखने को मिला। हैदराबाद ने पहले 36 मिनट तक 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट ने इसके बाद अंतिम 10 मिनट में ताबड़तोड़ दो गोल करके पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 2-2 से बराबरी कर दिया। दूसरे हाफ में कोलाको ने पांच मिनट के अंदर दो गोल दागकर हैदराबाद को 4-2 से जीत दिला दी। पहले हाफ में हैदराबाद ने जोरदार शुरुआत की और तीसरे मिनट में ही अपना खाता खोल कर 1-0 की बढ़त बना ली। टीम के लिए यह गोल कप्तान एरिडेन संटाना ने जोएल चियानीज के असिस्ट पर किया। संटाना का इस सीजन का यह छठा गोल है। हैदराबाद ने अपना आक्रमण जारी और फिर 36वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया। टीम के लिए यह गोल पहले गोल में असिस्ट करने वाले चियानीज ने आकाश मिश्रा के असिस्ट पर दागा। नॉर्थईस्ट को 45वें मिनट में पेनाल्टी मिली और फेडरिको गालेगो ने इसे गोल में तब्दील करके नॉर्थईस्ट का खाता खोल दिया। कप्तान गालेगो के इस गोल के बाद ही बेल्जियम के डिफेंडर बेंजामिन लम्बोट ने शानदार गोल करके हाफ टाइम की समाप्ति तक नॉर्थईस्ट को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में फॉरवर्ड कोलाको ने 85वें और 90वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर हैदराबाद को 4-2 से सीजन की चौथी जीत दिला दी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in