ishant-sharma-became-the-sixth-indian-bowler-to-take-300-wickets-in-test-cricket
ishant-sharma-became-the-sixth-indian-bowler-to-take-300-wickets-in-test-cricket

टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले छठें भारतीय गेंदबाज बने ईशांत शर्मा

चेन्नई,08 फरवरी (हि.स.)। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट हासिल करने वाले छठें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। ईशांत ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन डेनियल लॉरेंस को एलबीडब्ल्यू आउट कर हासिल की। ईशांत से पहले से पहले रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, कपिल देव और जहीर खान टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट हासिल कर चुके हैं। ईशांत ने अपने 98वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने सबसे कम 54 टेस्ट मैचों में सबसे तेज 300 विकेट लिए हैं। अश्विन के बाद दूसरे नम्बर पर दिग्गज अनिल कुंबले हैं,जिन्होंने 66 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। हरभजन सिंह ने 72, कपिल देव ने 83 और ज़हीर खान ने 89 टेस्ट मैचों में 300 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 32 वर्षीय ईशांत ने अब भारत में भी अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। वह कपिल देव (219), जवागल श्रीनाथ (108) और जहीर खान (104) के बाद ऐसा करने वाले केवल चौथे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in