आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज, इंग्लैंड की टीम घोषित
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज, इंग्लैंड की टीम घोषित

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज, इंग्लैंड की टीम घोषित

इंग्लैंड टीम आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित हो गई है। इंग्लैंड की टीम में 14 खिलाड़ियों को रखा गया है। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में तीन रिजर्व खिलाड़ी भी रखे गए हैं। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच इस महीने के अंत में तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी। रीसे टॉपली को चार साल बाद इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। ख़ास बात यह है कि इस 14 सदस्यीय टीम में कुछ मुख्य खिलाड़ी नहीं हैं। उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है। जो रूट। जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स जैसे बड़े नाम इस टीम से गायब हैं। ये सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त हैं। तीसरा टेस्ट 28 जुलाई को समाप्त होना प्रस्तावित है। 30 जुलाई से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के 3 दिग्गज जिन्हें दुनिया भर में पसंद किया जाता है इंग्लैंड टीम में 3 रिजर्व खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम में 14 मुख्य सदस्यों के अलावा तीन खिलाड़ी रिजर्व भी रखे गए हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा बनाया गया था लेकिन टीम में शामिल नहीं किया गया था।जो डेनली तीसरे टेस्ट से पहले टीम से रिलीज कर दिए गए थे और अब उन्होंने वनडे ट्रेनिंग ग्रुप को जॉइन कर लिया है। इंग्लैंड टीम आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंतर्गत इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच यह पहली सीरीज होगी। सीरीज के तीनों वनडे मैच एजीस बाउल में खेले जाएंगे। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 30 जुलाई से होनी है। इंग्लैंड की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और खिलाड़ियों में भी टीम में जगह बनाने के लिए स्पर्धा दिखाई देती है। कोरोना वायरस के बाद पहली बार क्रिकेट की बहाली इंग्लैंड में ही हुई। वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज के साथ ऐसा हुआ। अब वनडे क्रिकेट की बहाली भी इंग्लैंड में ही होने जा रही है। अन्य देशों की नजरें इस पर बनी रहेंगी। इंग्लैंड की टीम इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, लियाम डॉसन, जो डेनली, शाकिब महमूद, आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीसे टॉपली, जेम्स विन्स, डेविड विली। रिजर्व खिलाड़ी लुईस ग्रेगरी, रिचर्ड ग्लीसन, लियाम लिविंगस्टोन।-www.sportskeeda.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in