ipl-2021-rayudu39s-x-ray-is-fine-fleming
ipl-2021-rayudu39s-x-ray-is-fine-fleming

आईपीएल 2021 : रायुडू का एक्स-रे बिल्कुल ठीक : फ्लेमिंग

दुबई, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टेफेन फ्लेमिंग का कहना है कि बल्लेबाज अंबाटी रायुडू जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हुए थे उनका एक्स-रे बिल्कुल ठीक है। रायुडू को रविवार को मुंबई के तेज गेंदबाज एडम मिलने की गेंद पर चोट लगी थी और वह रिटायर हर्ट हो गए थे। हालांकि, उन्हें फ्रैक्चर नहीं हुआ। टीम के मुख्य कोच फ्लेमिंग ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, रायुडू का एक्स-रे ठीक है। हमें फ्रैक्चर का डर था लेकिन अच्छी खबर है। दीपक चाहर को क्रैंप है और हम उन्हें देख रहे हैं। यह दोनों ठीक हैं। फ्लेमिंग ने साथ ही सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायवाड़ की सराहना की जिन्होंने 58 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए जिससे टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रनों का संतोषजनक स्कोर खड़ा कर सकी। फ्लेमिंग ने कहा, यह पारी विशेष है। जब आप हाई स्कोरिंग वाले मैच में रन बनाते हैं तो यह ठीक है लेकिन जब टीम को जरूरत है और आप उस समय रन बना रहे हैं तो यह काफी विशेष हो जाता है। उन्होंने कहा, जिस तरह उन्होंने काम किया और दबाव के बावजूद अपनी क्षमता का उपयोग करते हुए पारी खेली यह काफी शानदार था। गायकवाड़ की ओर से यह उल्लेखनीय पारी रही। --आईएएनएस एसकेबी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in