ioc-health-advisor-said-olympic-games-village-still-safe
ioc-health-advisor-said-olympic-games-village-still-safe

आईओसी स्वास्थ्य सलाहकार ने कहा, ओलंपिक खेल गांव अब भी सुरक्षित

टोक्यो, 20 जुलाई (आईएएनएस)। टोक्यो ओलंपिक खेलों में अबतक चार एथलीट सहित कुल 58 कोरोना के मामले सामने आए हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अभी भी खेल गांव को सुरक्षित मान रहा है। अमेरिका की रिजर्व महिला जिमनास्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई जो चीबा प्रायद्वीप के इनजाई शहर में प्री ट्रेनिग कर रही थीं। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के दो फुटबॉलर और चेक बीच वालीबॉल टीम के एक सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हालांकि, आईओसी के स्वास्थ्य सलाहकार ने कहा कि खेल गांव अभी भी सुरक्षित है। आईओसी सलाहकार विशेषज्ञ पैनल के स्वत्रंत चैयरमैन ब्रायन मैक्लोसकी ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से संक्रमण फैला है। हालांकि, उन्होंने कहा कि सभी उपाय किए जा रहे हैं, जिससे अन्य लोगों को खतरा नहीं रहे। आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने सोमवार को बैठक के दौरान एहियात बरतने को लेकर चर्चा की और इंतजाम पर संतुष्टि जाहिर की। टोक्यो में बने खेल गांव में 6700 एथलीट्स और अधिकारियों के रहने के लिए आवास बनाए गए हैं। मैकक्लोसकी ने कहा, हम वर्तमान में मामलों को देखते हैं, प्रस्थान से पहले परीक्षण किया गया है, और वे नहीं आ रहे हैं। हम लोगों को हवाईअड्डे पर देखते हैं और वे वहां फिल्टर किए जा सकते हैं और जब वे (ओलंपिक) गांव पहुंच रहे हैं तो वे फिल्टर हो सकते हैं। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से होना है। --आईएएनएस एसकेबी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in