ioc-announces-names-of-refugee-athletes-for-tokyo-olympics
ioc-announces-names-of-refugee-athletes-for-tokyo-olympics

आईओसी ने टोक्यो ओलंपिक के लिए रिफ्यूजी एथलीटों के नामों की घोषणा की

लुसाने, 8 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने आगामी टोक्यो ओलंपिक में ओलंपिक झंडे तले प्रतिस्पर्धा करने के लिए 29 रिफ्यूजी एथलीटों के नामों को अपनी मंजूरी दे दी। इस साल 23 जुलाई को होने वाले टोक्यो 2020 खेलों के उद्घाटन समारोह में 13 मेजबान रॉष्ट्रीय ओलंपिक समिति के रिफ्यूजी एथलीट जापान राष्ट्रीय स्टेडियम में ओलंपिक ध्वज अपने हाथ में लिए दूसरे स्थान पर प्रवेश करेगी। केन्या के टेगला लोरूपे, ओलंपियन और पूर्व मैराथन विश्व-रिकॉर्ड धारक, टीम के शेफ डी मिशन होंगे। पूरी रिफ्यूजी टीम 12 और 13 जुलाई को दोहा में पहली बार मिलेंगे और वे 14 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होंगे। टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले रिफ्यूजी एथलीटों ने मंगलवार को आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक से वर्चुअल मुलाकात की। बाक ने कहा, सारे रिफ्यूजी खिलाड़ी पूरे ओलंपिक समाज के लिए एक बहुत ही मूल्यवान धरोवर हैं। जिन कारणों ने इस टीम का गठन हुआ था वह आज भी मौजूद हैं। इस समय विश्व में बहुत सारे लोग दूसरे देशों में बसे हैं और इसी वजह से आईओसी रिफ्यूजी ओलंपिक टीम बनाई गई। - -आईएएनएस ईजेडए/जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in