international-cricket-tournament-started-sports-director-said---state-bank-has-given-international-hockey-players
international-cricket-tournament-started-sports-director-said---state-bank-has-given-international-hockey-players

अंतरमंडलीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, खेल निदेशक ने कहा-स्टेट बैंक ने दिया दिया है अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी

लखनऊ, 03 मार्च (हि.स.)। मो. शाहिद अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, गोमती नगर में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक एवं अध्यक्ष, मण्डल कल्याण समिति अजय कुमार खन्ना ने स्टेट बैंक अंतरमंडलीय हाकी टूर्नामेन्ट का उद्घाटन किया। प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक में पूर्व में अनेक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के हाकी खिलाड़ी दिये हैं और विश्वास है कि यह परम्परा भविष्य में भी बरकरार रहेगी। अजय कुमार खन्ना एवं केके सिंह ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस समय पी.ए.सी. बैन्ड ने अपना विशेष योगदान किया। केके सिंह, सचिव, मण्डल कल्याण समिति ने बताया कि तीन दिनों में 12 लीग मैच खेले जायेंगे।उद्घाटन मैच लखनऊ एवं कोलकाता के बीच होगा। छह मार्च को दोनो सेमीफाइनल एवं सात मार्च को फाइनल खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेन्ट में अहमदाबाद, भोपाल, बेंगलुरू, चेन्नई, चन्डीगढ़, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, पटना तथा लखनऊ मंडल की टीमें सहभाग कर रही हैं। लखनऊ टीम में अर्जुन सिंह यादव, धान सिंह, शैलेन्द्र सिंह तथा अनिल शर्मा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है। इस अवसर पर बैंक अधिकारी डीएस रावत, जीएस राणा, एके सिन्हा, वरूण राज जी उपाध्याय (सभी महाप्रबन्धक) नीलेश द्विवेदी, ब्रजराज सिंह भंडारी, एसके पोरवाल, अश्वनी दरबारी, मुकुल सक्सेना (सभी उप-महाप्रबन्धक) मयूर तोलानी आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश कुमार शुक्ल ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in