indonesia39s-legendary-badminton-player-marquis-kido-passes-away
indonesia39s-legendary-badminton-player-marquis-kido-passes-away

इंडोनेशिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी मार्किस किडो का निधन

जकार्ता, 14 जून (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी और 2008 बीजिंग ओलंपिक में पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीतने वाले मार्किस किडो का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बैडमिंटन इंडोनेशिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। वह 36 साल के थे। दुनिया के अग्रणी पुरुष युगल खिलाड़ियों में से एक किडो ने 2006 विश्व कप में पुरुष युगल का स्वर्ण पदक, 2007 विश्व चैंपियनशिप और तथा 2008 बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा वह सात बार एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भी रह चुके थे। खबरों के अनुसार, किडो की मौत उस समय हुई जब वह एक बैडमिंटन मैच खेल रहे थे। भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय, अजय जयराम और ज्वाला गुटटा ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। - -आईएएनएस ईजेडए/जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in