indian-women39s-hockey-team-leaves-for-korea-for-asian-champions-trophy
indian-women39s-hockey-team-leaves-for-korea-for-asian-champions-trophy

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम कोरिया रवाना

बेंगलुरु, 30 नवंबर (आईएएनएस)। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम मंगलवार को कोरिया के लिए रवाना हो गई। यह टूर्नामेंट 5 से 12 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जिसमें भारत का मुकाबला चीन, कोरिया, जापान, थाईलैंड और मलेशिया से होगा। भारत 5 दिसंबर को थाईलैंड के साथ पहला मैच, 6 दिसंबर को मलेशिया और 8 दिसंबर को मेजबान और गत चैंपियन कोरिया के खिलाफ मैच खेलेगा। इसके अलावा, भारत 9 दिसंबर को चीन और 11 दिसंबर को जापान से खेलेगा। 12 दिसंबर को फाइनल, पूल के टॉपर और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच होगा। भारत की महिला हॉकी कप्तान सविता ने टीम के रवाना होने से पहले उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, निश्चित रूप से पूरी टीम उत्साहित है। ओलंपिक के बाद यह हमारा पहला टूर्नामेंट है और हमारी जिम्मेदारी है कि यहां अच्छा प्रदर्शन करें। हमारे पास काफी महिला युवा खिलाड़ी हैं जो टीम का हिस्सा हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करेंगे, उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। --आईएएनएस आरजे/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in