भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितंबर में आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी

indian-women39s-cricket-team-will-visit-australia-in-september
indian-women39s-cricket-team-will-visit-australia-in-september

नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए इस साल सितंबर में आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज होगी। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शट ने इसके संकेत दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सीए भी जल्द ही इसके तारीखों की घोषणा कर सकता है। शट ने क्रिकेट पॉडकास्ट नो बॉल्स पर कहा, आस्ट्रेलिया सितंबर के मध्य में भारतीय महिला टीम की मेजबानी करेगा। भारत के साथ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम कुछ कैंप में हिस्सा लेगी। एक कैंप डार्विन में हो सकता है। इसके बाद बिग बैश, एशेज वल्र्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स होंगे। यानी बहुत ज्यादा खेल होने वाला है। यह दौरा मूल रूप से इस साल जनवरी में होना था, लेकिन दिसंबर 2020 में इसे स्थगित कर दिया गया था और कहा गया था कि 2021-22 सीजन में फिर से इसकी तारीखों की घोषणा की जाएगी। --आईएएनएस ईजेडए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in