indian-players-came-on-the-field-wearing-a-black-band-in-honor-of-paranjpe
indian-players-came-on-the-field-wearing-a-black-band-in-honor-of-paranjpe

भारतीय खिलाड़ी परांजपे के सम्मान में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे

लंदन, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ यहां द ओवल में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन प्रसिद्ध क्रिकेट कोच वासुदेव परांजपे के सम्मान में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राष्ट्रीय गान के दौरान काली पट्टी बांधे भारतीय टीम की तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया, परांजपे के निधन पर भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर उतरी। भारतीय टीम के इस व्यहवार की उनके पुत्र जतिन परांजपे ने सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, परांजपे परिवार इस भाव से बहुत प्रभावित है। परांजपे ने मुंबई और बडौदा का प्रतिनिधित्व किया था और 29 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले जिसमें 785 रन बनाए। लेकिन बाद में वह कोच के रूप में प्रसिद्ध हुए। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in