indian-pistol-coach-powell-could-not-go-to-croatia-due-to-visa-failure
indian-pistol-coach-powell-could-not-go-to-croatia-due-to-visa-failure

वीजा नहीं मिलने पर क्रोएशिया नहीं जा सके भारतीय पिस्टल कोच पावेल

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। भारतीय पिस्टल कोच पावेल स्मिरनोव वीजा नहीं मिलने के कारण 28 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी टीम के साथ मंगलवार को क्रोएशिया नहीं जा सके। 13 निशानेबाजों सहित इस टीम को यूरोपियन देश में ओलंपिक शिविर में हिस्सा लेना है। राष्ट्रीय स्तर के कोच ने आईएएनएस से कहा, पावेल को अभी तक क्रोएशिया जाने के लिए वीजा नहीं मिला है, इसलिए वह टीम के साथ नहीं जा सके हैं। लेकिन वह जरूरी दस्तावेज हासिल करने के बाद अगले सप्ताह जाएंगे। कोरोना महामारी के कारण भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने यूरोप जाने के लिए चार्टर प्लेन की व्यवस्था की थी। पावेल की अनुपस्थिति में सहायक कोच वेद प्रकाश टोक्यो में शामिल होने वाली पिस्टल टीम की ट्रेनिंग देखेंगे। हाई परफॉरमेंस राष्ट्रीय पिस्टल कोच समरेश जुंग और जूनियर राष्ट्रीय पिस्टल कोच जसपाल राणा भी इससे पहले पारिवारिक कारणों के चलते टीम के साथ जाने में असमर्थता व्यक्त कर चुके हैं। 2018 एशिया खेलों में महिला 25 मीटर पिस्टल की चैंपियन राही सरनोबात ने कहा कि वह इतनी परिपक्व हो गई हैं कि कोच के बिना काम कर सकती हैं। सरनोबात ने कहा, मैं उस स्तर पर पहुंच गई हूं जहां मुझे हमेशा कोच की जरूरत नहीं है लेकिन जागरेब में कोई मसला होने पर मैं जुंग को वीडियो कॉल कर सकती हूं जो मुझे पिछले दो साल से गाइड कर रहे हैं। राइफल कोच ने पुष्टि करते हुए कहा कि विदेशी विशेषज्ञ ओलेग मिखाएलोव सहित सभी पांच राइफल कोच टीम के साथ गए हैं। राष्ट्रीय टीम को 21 मई से होने वाले यूरोपियन शूटिंग चैंपियनशिप और जून में होने वाले जागरेब विश्व कप में हिस्सा लेना है। दीपक कुमार, दिव्यांश सिंह पंवार, संजीव राजपुत, एश्वर्य प्रताप तोमर, अपूर्वी चंदेला, अंजुम मुद्गिल, एलावेनिल वलारिवान और तेजस्विनी सावंत राइफल शूटिंग इवेंट में ओलंपिक के लिी क्वालीफाई कर चुके हैं। पिस्टल शूटिंग टीम में अभिषेक वर्मा, सौरभ चौधरी, मनु भाकर, सरनोबात और यशस्विनी सिंह शामिल हैं। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in