indian-men39s-hockey-team-to-leave-for-17-day-europe-tour-on-sunday
indian-men39s-hockey-team-to-leave-for-17-day-europe-tour-on-sunday

भारतीय पुरुॅष हॉकी टीम रविवार को 17 दिवसीय यूरोप दौरे पर होगी रवाना

नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। भारतीय पुरुॅष हॉकी टीम रविवार को 17 दिवसीय यूरोप दौरे पर रवाना होगी, जहां टीम जर्मनी और ब्रिटेन के साथ दो-दो मैच खेलेगी। बता दें कि दौरे पर एक साल बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। 22 सदस्यीय भारतीय टीम बेंगलुरू से जर्मनी के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम 28 फरवरी और दो मार्च को क्रेफेल्ड में जर्मनी से मुकाबला करेगी। इसके बाद वह बेल्जियम का दौरा करेगी, जहां वह छह और आठ मार्च को ब्रिटेन के साथ खेलेगी। गौरतलब है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2020 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो लीग में खेला था, जहां शानदार प्रदर्शन करके वह एफआईएच विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंची था और अभी भी उसी स्थान पर कायम है। कोविड-19 के बाद से टीम ने बेंगलुरू के साई सेंटर में बायो सिक्योर बबल में अपनी ट्रेनिंग की है। मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, "यूरोप दौरे के लिए हम बहुत आभारी हैं और अब हम 12 महीनों के बाद अपने पहले प्रतिस्पर्धी मैच का इंतजार कर रहे हैं। जर्मनी और ब्रिटेन जैसी पावरहाउस टीमों के खिलाफ खेलना हमें शानदार प्रतिस्पर्धा प्रदान करेगा और साथ ही एफआईएच हॉकी प्रो लीग और ओलंपिक खेलों के लिए हमारी तैयारी में मदद करेगा।" हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in