indian-men39s-football-team-will-play-friendly-matches-against-oman-and-uae-in-march
indian-men39s-football-team-will-play-friendly-matches-against-oman-and-uae-in-march

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम मार्च में ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी दोस्ताना मैच

नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 25 मार्च को ओमान और 29 मार्च को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगी। दोनों मैच दुबई में होंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी। भारतीय टीम ने नवंबर 2019 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर टूर्नामेंट में अफगानिस्तान (ताजिकिस्तान में) और ओमान (मस्कट में) के खिलाफ खेला था। भारतीय टीम को अभी तीन मैच - कतर के खिलाफ (घरेलू मैदान पर), बांग्लादेश के खिलाफ (उसके मैदान पर) और अफगानिस्तान के खिलाफ (घरेलू मैदान पर) खेलने हैं। भारत ग्रुप ई में पांच मैचों में तीन अंक से चौथे स्थान पर है। कतर 13 अंक से तालिका में शीर्ष पर है जबकि ओमान एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। मार्च में ओमान और यूएई के खिलाफ दो मैचों की तैयारी के तहत, राष्ट्रीय टीम 15 मार्च से एक शिविर में इकट्ठा होगी। कैंप दुबई में मुख्य कोच इगोर स्टिमैक के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को तेजी से परिस्थितियों का सामना करने की अनुमति मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in